दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में चार घायल

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बरहेट : बरहेट- बोरियो मुख्य सड़क में हाई स्कूल के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार चार लोग घायल हो गए। सभी का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा जिला क्षेत्र के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ गांव निवासी 17 वर्षीय अरबाज अंसारी एवं बरहेट बीच टोला निवासी 18 वर्षीय इंजमाम अंसारी अपनी बाइक से कहीं से बरहेट की ओर आ रहे थे और थाना क्षेत्र के माकोबादे गोड़ा, कमरडीहा गांव निवासी 20 वर्षीय पतरास मालतो तथा बोरियो थाना क्षेत्र के कुशटाड़ निवासी 18 वर्षीय सूरुजमुनि मालतो बाइक से बरहेट से बोरियो की ओर जा रहे थे। तभी बरहेट हाई स्कूल के पास दोनों की बाइक में टक्कर हो गई। दुर्घटना में चारों घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद्र ने किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment