पुलिया से टकराकर स्कॉर्पियो सड़क से नीचे गिरा, दो घायल

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बरहेट : साहिबगंज- गोविंदपुर मुख्य सड़क में हरवाडीह और गोपलडीह गांव के बीच स्कॉर्पियो संतुलित होकर पुलिया से जा टकराया। जानकारी के अनुसार जेएच-18 क्यू 7917 स्कॉर्पियो साहिबगंज से दुमका जा रही थी। इस दौरान हड़वाड़ी और गोपलाडीह गांव के बीच गार्डवाल से टकराकर स्कॉर्पियो पुलिया के नीचे पानी में जा गिरा। घटना में चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। जबकि स्कार्पियो सवार शोभनपुर भट्ठा निवासी 24 वर्षीय सुमित यादव एवं नॉर्थ कॉलोनी नगर थाना निवासी 23 वर्षीय समीर दास घायल हो गए हैं। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर बबलू कुमार, डॉक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद ने किया। वहीं 24 वर्षीय सुमित यादव को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ जाने से पुलिया के गार्डवाल से जा टकराया। जिससे स्कॉर्पियो ऊपर उछल कर नीचे पानी में जा गिरा। इस घटना में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment