सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता।

योग प्रकृति का है वरदान, जिसने अपना लिया वह है महान।

बोरियो:- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर’ विद्यालय के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक विष्णु रक्षित ने भारत माता एवं ऋषि पतंजलि की तस्वीर के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिका कक्षा अरुण से अष्टम तक के छात्र -छात्राओं ने सामुहिक रूप से योग-व्यायाम एवं आसन, प्राणायाम किया। जिसमें सूर्यनमस्कार, प्राणायाम, मंडूकासन, भुजंगासन, वज्रासन एवं सूक्ष्म व्यायाम किया। इस अवसर पर योग शिक्षक विष्णु रक्षित ने छात्र-छात्राओं को जीवन में योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने योग की महत्ता के बारे में बताते हुए। कहा प्रतिदिन के जीवन में इसे शामिल कर अपने जीवन को निरोग बनाए रखें। विद्यालय के शिक्षक गौतम दत्ता ने योग संदेश में कहा कि योग एक कला है, जो हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ता है और हमें मजबूत एवं शक्तिपूर्ण बनाता है। योग हमें चुस्त रखता है, तनाव से मुक्ति दिलाने में मदद करता है और साथ ही समग्र स्वास्थ्य को निरोग बनाए रखता है। अंत में छात्र -छात्राओं को योग संकल्प दिलाया और शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम समापन हुआ। छात्र -छात्राओं को प्रसाद दिया गया। योग शिक्षक विष्णु रक्षित के मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद भगत, सरयू प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार साह, दीपक कुमार, राजेश कुमार, शिक्षिका में नीलिमा किस्कू, मीनू टुडू, रूयेल मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment