छात्र-छात्राओं ने लिया नियमित योग करने का संकल्प
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
मंडरो।
21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय कृत मध्य विद्यालय मिर्जाचौकी में “योग संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक छबिलाल पासवान ने की। साथ ही विद्यालय के शिक्षक अमरेश कुमार, चंदन वर्णवाल, सुनील कुमार तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सभी ने विद्यार्थियों को योग के महत्व के बारे में बताया और उन्हें इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी।
प्रधानाध्यापक छबिलाल पासवान ने कहा कि “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक संतुलन के लिए भी आवश्यक है। विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, ध्यान और आत्मविश्वास के लिए योग को अपनाना चाहिए।”
इस अवसर पर छात्रों ने सामूहिक योग प्रदर्शन किया और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें तनावमुक्त रखने की दिशा में प्रेरित करना था।