युवाओं को नशा से दूर रहने का दिलाया संकल्प
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
मंडरो:
शनिवार को मंडरो फॉसिल पार्क में “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला पर्यटन विशेषज्ञ गौरव प्रियदर्शनी ने किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना था।
इस मौके पर वन विभाग के कुंदन कुमार, पार्क के शमीम खान, डोमन साह, समीर अली, मुख्तार आलम, पूजा कुमारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। सभी ने सामूहिक रूप से नशा से दूर रहने और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने के लिए संवाद, चर्चा और प्रेरणादायक उदाहरणों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज, तीनों के लिए विनाशकारी है, इससे बचाव ही सही रास्ता है।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों को नशा से दूर रहने के संकल्प के साथ हुआ।