संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
मंडरो- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडरो प्रखंड के परागन मैदान में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने किया।
इस मौके पर बीडीओ ने कहा कि आज की तेज़ रफ्तार और भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में स्वस्थ जीवन के लिए योग और प्राणायाम बेहद जरूरी हैं। उन्होंने सभी से नियमित योग करने की अपील करते हुए कहा कि यह शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन को बनाए रखने में सहायक है।
कार्यक्रम में बीपीओ मिथुन कुमार, अभिषेक कुमार, जय कुमार सहित अन्य प्रखंड कर्मी एवं स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इसके अलावा प्रखंड के विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में भी योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। सभी स्थानों पर लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
इस आयोजन ने स्थानीय लोगों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसे जीवनशैली में शामिल करने की प्रेरणा दी।