संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
दुमका : जिले के जिला ग्रामीण विकास शाखा परिसर में आम महोत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत सफलता पूर्वक किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य फलदार वृक्षों से प्राप्त उत्पादों को बाजार से जोड़ना और बागवानी गतिविधियों को ग्रामीण आजीविका से जोड़कर प्रोत्साहित करना है। महोत्सव के दौरान किसानों को वृक्षारोपण, रखरखाव, विपणन और मूल्य संवर्धन से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी गई। उन्हें स्थानीय व बाह्य बाजारों से जुड़ने के अवसरों के बारे में बताया गया, ताकि आय वृद्धि और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त पहल हो सके। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान जे एस एल पी एस एवं मनरेगा के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, सखी मंडल की दीदियाँ से मिले। बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह आयोजन न केवल किसानों के लिए जागरूकता का सशक्त मंच बना, बल्कि स्थानीय स्तर पर फलोत्पादन और बागवानी को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरक कदम भी सिद्ध हुआ।