संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
गोपीकांदर : राज्य परियोजना निदेशक झारखंड शिक्षा परियोजना आदेशानुसार प्रखंड स्तरीय फर्स्ट लिटल चैम्प एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शनिवार को गोपीकांदर ब्लॉग मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें प्रखंड स्कूलीय कक्षा 3 से 5 तक वर्ग का बालक बालिकाओं की टीम ने भाग लिया। बालिका वर्ग की दो और बालक वर्ग के पांच टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेन्द्र हेंब्रम और प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी समीम परवेज़ ने फुटबॉल को किक मारकर किया। बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला मध्य विद्यालय कालीपहाड़ी और मध्य विद्यालय कोरमो के बीच खेला गया। मध्य विद्यालय कालीपहाड़ी ने 0-1 से मध्य विद्यालय कारूडीह को हराकर फाइनल मुकाबला अपना नाम किया, वहीं बालिका वर्ग में प्रथमिक विद्यालय गडियापानी मिशन ने प्रथमिक विद्यालय कारूडीह हराकर 0-2 से हराकर फाइनल जीता। विजेता एवं उपविजेता टीमों को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेन्द्र हेंब्रम और प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी समीम परवेज़ ने प्रश्नन पत्र और मैडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में रेफरी का भूमिका शिक्षक सहायक शिक्षक दीलिप किस्कू, अनिल हेंब्रम, प्रीतम टुडू, खेल शिक्षक शक्ति भूषण, अर्क प्रभा, कनीय अभियंता इंग्नातियुस हांसदा भूमिका निभाया। वोही रिसोर्स शिक्षक विजय मंडल, सीआरपी रविन्द्र कुमार के द्वारा भी अहम भूमिका निभाई गई।