पेयजल की समस्या को हुई दूर अब 2 सप्ताह के अंदर सुनिश्चित की जाएगी बिजली आपूर्ति

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद द्वारा जिले के सदर जामताड़ा प्रखंड के चालना पंचायत के भंडारो गांव अंतर्गत काधाड़ आदिवासी बहुल टोला का अधिकारियों संग निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनसे सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं के संदर्भ में जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया कि कैसे आप इन योजनाओं से अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं एवं स्वयं तथा परिवार का विकास कर सकते हैं। उपायुक्त ने ग्रामीणों से पेंशन, राशन, मनरेगा, पशुपालन, मत्स्यपालन सहित अन्य योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि इन योजनाओं का लाभ लीजिए, साथ ही अधिकारियों को योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ने का निर्देश दिया।

2 सप्ताह के अंदर बिजली सुविधा हो जाएगी बहाल

वहीं उपायुक्त ने कहा कि सूचना मिली थी कि सदर प्रखंड के चालना पंचायत के भंडारो गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी है, काफी कठिनाइयां है, जिस पर संज्ञान लेते आज गांव का निरीक्षण किया है एवं लोगों से बात कर उनकी समस्या को सुना। ग्रामीणों ने बताया कि इस टोले में कुल 12 परिवार रहते हैं, पानी बिजली आदि की काफी समस्या है। वर्तमान में उक्त टोले में पेयजल की समस्या का समाधान कर दिया गया है, पीएचईडी के द्वारा चापाकल लगा दिया गया है। लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है। बिजली की समस्या के समाधान हेतु बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा सर्वे कर प्रपोजल तैयार कर विभाग को एस्टीमेट भेजा गया है 2 सप्ताह के अंदर बिजली की व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी। इसके अलावा गांव में रास्ते, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को करें आच्छादित

उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद के क्रम में उन्हें मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, आम बागवानी, पौधारोपण, बत्तख, बकरी, सुकर पालन आदि का लाभ लेने का अपील किया किया। उन्होंने कहा कि सरकार की जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाए हैं, योग्य लाभुकों को इससे जोड़कर उन्हें उनका लाभ दें। टोले के सभी वंचित परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करें। वहीं टोला भ्रमण के क्रम में उन्हें बारिश से टूटे घर का निरीक्षण कर आपदा राहत के तहत उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया।

अगर कोई समस्या होती है, तो उसे लेकर जनता दरबार में आएं

वहीं उन्होंने ग्रामीणों से संवाद के क्रम में कहा कि प्रत्येक मंगवार एवं शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है, आप अपनी समस्याओं को लेकर वहां आ सकते हैं, निश्चित रूप से आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment