संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
काठीकुंड : आगामी 30 जून को हूल दिवस मनाया जाएगा, जिसको लेकर काठीकुंड के चांदनी चौक पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शनिवार को एक दिवसीय बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य रूप से दुमका लोकसभा के सांसद नलिन सोरेन मौजूद थे। बैठक में सांसद ने कहा कि सिदो कान्हू और हमारे अन्य वीर आदिवासी पूर्वजों के शौर्य, बलिदान और स्वाभिमान को स्मरण करते हुए यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष हूल दिवस को और भी अधिक गरिमा, समर्पण और ऐतिहासिक चेतना के साथ मनाया जाएगा।