सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

जामताड़ा : शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर नामूपाड़ा जामताड़ा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। भारत माता एवम महर्षि पतंजलि के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवम पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य मनोहर राय ने भैया बहनों को योगाभ्यास कराया। इस अवसर पर समिति सदस्यों में सचिव रमेश कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष गणेश कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 103 भैया बहनों के अलावा अभिभावक भी उपस्थित रहे। मनोहर राय ने बच्चों को अनुलोम विलोम, कपाल भाती, भ्रामरी, ध्यान, ताड़ासन, वृक्षासन, शलभासन, उष्ट्रासन आदि का अभ्यास कराया। प्रधानाचार्य प्रभाकर महतो ने मंत्रोच्चार के साथ सूर्य नामस्कर का अभ्यास कराया। योगाचार्य मनोहर राय ने इस अवसर पर बताया कि 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विश्व भर में मनाया जा रहा है। महर्षि पतंजलि योग के प्रणेता रहे हैं। योग जीवन का दैनिक दिनचर्या में सामिल होने से हम निरोग एवम दीर्घायु होंगे। अंत में शान्ति मंत्र के साथ कार्यक्रम समाप्त हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्या अनुपमा कमल, लवली यादव, प्रेरणा, साक्षी कुमारी तथा बासोनी मरांडी की भूमिका रही।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें