पीएम जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड अंतर्गत हरिपुर पंचायत के बागादार गांव में पीएम जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के तहत विशेष कैंप का आयोजन किया गया। बागादार, जामग्राम और हरीपुर गांव में आदिवासी समुदाय से काफी संख्या में लागू विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे उक्त कैंप में भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के अवर सचिव नरेंद्र कुमार निरीक्षण करने पहुंचे जहां उनका स्वागत पारंपरिक रूप से किया गया, तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया। अवसर पर अवर सचिव नरेंद्र कुमार द्वारा कैंप के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया कैंप के दौरान प्राप्त कोई आवेदनों का तत्काल निष्पादन भी किया गया। कुल 118 लोगों को उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया गया। जिसमें मुख्यतः मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित 29 आवेदन आयुष्मान कार्ड से संबंधित 18 आवेदन सर्वजन पेंशन से संबंधित आठ, जाति प्रमाण पत्र से संबंधित सात, वोटर कार्ड से संबंधित आठ आवेदन प्राप्त हुए इसके अधिक 44 लाभुकों का स्वास्थ्य जांच भी की गई। कैंप में कुल 83 लाभुकों तत्काल ही योजना से लाभान्वित किया गया लाभुक, बहामुनी सोरेन, सुंदरी हेंब्रम, चांद मुनि मरांडी को सर्वजन पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, लाभुक चिंतामणि हैमरम, फुलेश्वरी मोहाली ,अशोक मोहाली और चंदू मरांडी को आयुष्मान कार्ड, लाभुक दसीमानी मुर्मू, सुमो मोहाली सुखदेव मोहाली, बाबूलाल मोहाली को मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण कैंप में ही अवर सचिव नरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा पोषण के तहत किसानों को मक्के का बीज लाभुक मोन्टु हेंब्रम को केसीसी स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभुक छबि मुर्मू को 2 लख रुपए का डिमी चेक भी दिया गया। उक्त केम्प में पंचायत समिति रानीश्वर, प्रखंड के प्रमुख मशीॅला बास्की अंचल अधिकारी रानीश्वर संदा नुसरत पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment