ढाई साल से खराब जल मीनार को ठीक नहीं करवा पाया विभाग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अब बीडीओ ने सोमवार तक ठीक करने का दिया आश्वासन

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के सुखजोड़ा पंचायत अन्तर्गत नौंरगी गाँव जो मयुराक्षी नदी के तट पर नौंरगी धाम से परिचित हैं, इस गाँव में राधामाधव मन्दिर है जिसकी कहानी दुर दुर तक फैलीं है। उस गाँव जाने के लिए पश्चिम बंगाल के सड़क से होकर जाना पड़ता है। झारखंड सरकार उस गाँव के लिए सड़क तक नहीं बना सका है, इस गाँव में चालीस परिवार रहते हैं जिसके लिए तीन चापाकल एवं दो जल मीनार की व्यवस्था की गई थी। उसमें से दो जल मीनार ढाई साल से खराब है। ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया अनिल मरांडी को कोई बार मरम्मती के लिए अनुरोध किया पर कोई लाभ नहीं मिला। तब ग्रामीणों ने एक पत्रिका के पत्रकार से खबर प्रकाशित करने का अनुरोध किया, तब रानीश्वर के पत्रकार ने पंचायत के मुखिया से सम्पर्क करने पर कोई जवाब नही दिया। तब पत्रकार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रानीश्वर राजेश कुमार सिन्हा को जानकारी देते हुए ठीक करने का अनुरोध किया। बीडीओ ने त्वरित कारवाई कर सोमवार तक जल मीनारों को ठीक करने का आश्वासन दिया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें