जामताड़ा (संवाददाता)। माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जामताड़ा के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर खैरा पंचायत परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्राधिकार के आदरणीय अध्यक्ष एवं सचिव महोदय के आदेशानुसार आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राधिकार से पीएलवी जगन्नाथ सिंह और अमित कुमार सिंह ने भाग लिया तथा उपस्थित पंचायत कर्मियों के साथ योगाभ्यास किया।
इसके अलावा उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीपुर में भी योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाध्यापक एवं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। योग के प्रति विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए पीएलवी सदस्यों ने स्वास्थ्य लाभ के लिए योग को दैनिक जीवन में शामिल करने का संदेश दिया।