संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची:लायंस क्लब ऑफ रांची हरिकनक ग्रेटर के वरीय पदाधिकारी एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संरक्षक अमित कुमार मिश्रा ने
मुक वधिर विद्यालय हरमू हाउसिंग कॉलोनी
के बच्चों के बीच योगाभ्यास कर, पाठ्य,खेलकूद सामग्री एवं टॉफी,बिस्किट्स आदि वितरण कर अपने दादा स्व.चंद्रमोहन मिश्रा का 26 वीं पुण्यतिथि मनाई।इसके पूर्व स्व.चंद्रमोहन मिश्रा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए बसंत कुमार मिश्रा ने कहा वे सामाजिक एवं धार्मिक प्रवृति के थे साथ ही वे बच्चों एवं क्षेत्र के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे।सामाजिक कार्यक्रम कर उन्हें हमेशा स्मरण किया जाएगा।रजनीश मिश्रा ने कहा वे कठिन परिश्रम करके व्यवसाय जगत में एक मुकाम हासिल किया था एवं समाज के विभिन्न वर्गों के साथ मिलजुलकर सामाजिक कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे वहीं अमित कुमार मिश्रा ने योगक्रिया के विभिन्न पहलुओं प्रायाणाम, सूर्य नमस्कार आदि के जीवन में महत्व को बतलाया और बच्चों संग योगासन किया।उन्होंने कहा नियमित योग कर अपने दिनचर्या मे अपनाएं और स्वास्थ्य रहें। शिव किशोर शर्मा द्वारा उपस्थित लोगों को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम की समापन हुई।
कार्यक्रम मे मुख्यरूप से छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,कांति मिश्रा,रजनीश मिश्रा,सुमित मिश्रा,आकाश देव,नीति मिश्रा, निशांत चंद्रायन आदि मौजूद थे।