संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची : राजधानी रांची के मोराबादी स्थित दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, रामकृष्ण मिशन आश्रम में निदेशालय पुनर्वास , रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 60 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, ब्रिगेडियर सौम्य बनर्जी, ब्रिगेडियर निरंजन कुमार एवं रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी भावेशानंद द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ।
मुख्य अतिथि संजय सेठ ने भूतपूर्व सैनिकों को राष्ट्रनिर्माण में योगदान जारी रखने तथा जैविक मधुपालन एवं उद्दमिता के लिए केवीआईसी से जुड़ने की सलाह दी। अन्य अतिथियों ने सैनिकों की सेवाओं की सराहना करते हुए प्रशिक्षण की सफलता पर प्रकाश डाला।
21 अप्रैल से 20 जून 2025 तक चले इस प्रशिक्षण में डेयरी, बकरीपालन एवं मुर्गीपालन के तहत तकनीकी ज्ञान, प्रक्षेत्र भ्रमण एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। समापन अवसर पर 21 भूतपूर्व सैनिकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।