राँची : TRY मेगा स्किल सेंटर, खागा पलोजोरी की ओर से राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों ने प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया।प्रभात फेरी TRY मेगा स्किल सेंटर से प्रारंभ होकर खागा थाना तक गई, जिसमें छात्रों ने नारे और स्लोगन के माध्यम से समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति संदेश दिया। इस रैली में TRY मेगा स्किल सेंटर के शिक्षकगण एवं कर्मीगण भी उपस्थित रहे।
