केंद्र सरकार के 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत बीजेपी ने की प्रेस वार्ता, गिनाई उपलब्धियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ संवाददाता

रविवार को पाकुड़ बीजेपी कार्यालय में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “11 साल बेमिसाल” कार्यक्रम के तहत प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन एवं प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया। उन्होंने कहा कि यह 11 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के रहे हैं। मोदी सरकार ने आतंकवाद को करारा जवाब दिया, देश को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, और लाखों लोगों को रोजगार, आवास एवं स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की हैं।

केंद्र की प्रमुख योजनाओं जैसे पीएम आवास योजना, मुफ्त अनाज वितरण, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, जल जीवन मिशन आदि पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि कैसे इन योजनाओं ने आम जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में भूमिका निभाई है।

इस मौके पर भाजपा नेता संपा साहा, पंकज कुमार, हिसाबी राय समेत अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता रविवार शाम 5:30 बजे सम्पन्न हुई।

Leave a Comment

और पढ़ें