हिरणपुर
हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा, घाघरजानी, बड़तल्ला, मंझलाडीह व धोवाडांगा पंचायत में रविवार को सीआईपी प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले मल्टीपर्पस भवन व सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में डीडीसी महेश संथालिया, जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन व उप प्रमुख गणि मोमिन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। डीडीसी ने कहा कि इस बहुउद्देश्यीय भवन के बनने से ग्रामीणों को विभिन्न कार्यों में सुविधा मिलेगी।
पहले फेज में पांच पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू किया गया है, वहीं दूसरे फेज में अन्य पंचायतों को शामिल किया जाएगा। मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी, जेई प्रेम टुडू सहित कई पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।









