संथाल हूल एक्सप्रेस पाकुड़िया संवाददाता
पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बनियापसार पंचायत के के ग्राम बिशनपुर में पगला स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय कुस्ती प्रतियोगिता संपन्न हुआ। कुश्ती प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से नामी पहलवान प्रतिभागी आए हुए थे। कुश्ती प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिस्टमणी हेंम्ब्रम पंचायत मुखिया सालोमी बेसरा सहित अन्य सम्मिलित हुए। फाइनल मुकाबले मोते टुडू दुमका जिला और सोनू यादव जिला साहेबगंज के बिच मुकाबला हुआ। जिसमें क्लब द्वारा निर्धारित फाइनल विजेता पहलवान सोनू यादव को प्रथम पुरस्कार 10 हजार और उपविजेता मोते टुडू को 5 हजार का नगद एवं शील्ड कप अतिथियों के द्वारा दिया गया। वहीं कुश्ती प्रतियोगिता में अतिथियों के द्वारा ग्रामीण एवं क्लब के सदस्यों को खेल से संबंधित जानकारियां दी गई। मौके पर क्लब के अध्यक्ष ऋषि राम मरांडी, सचिव महेश मरांडी, कोषाध्यक्ष अनंत टुडू, संतोष कुमार, अविनाश मरांडी, मंडला किस्कू, आमीन मरांडी शिवधन मरांडी अन्य दर्जनों पहलवान एवं खेल प्रेमी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।









