हिरणपुर में समय निर्धारण के उल्लंघन पर 11 हाइवा पर हुई कार्रवाई, ₹53,300 जुर्माना वसूला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिन में चल रही थी कोयला खाली हाइवा, पुलिस ने चलाया अभियान

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, हिरणपुर।

हिरणपुर बाजार मार्ग में दिन के समय तेज रफ्तार से गुजर रही कोयला खाली हाइवा के परिचालन को लेकर स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही थी। रविवार को इसी मुद्दे को लेकर हिरणपुर पुलिस ने सख्ती दिखाई। थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में दिवा गश्ती दल ने विशेष अभियान चलाया।

अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 11 कोयला खाली हाइवा को दिन में निर्धारित समय के बाहर परिचालित होते हुए पकड़ा। थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि उपायुक्त द्वारा कोयला खाली हाइवा के परिचालन का समय रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। बावजूद इसके कई चालक दिन में भी लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहे थे, जिससे बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

डीटीओ ने वसूला ₹53,300 का जुर्माना, 11 हाइवा ब्लैक लिस्टेड—–

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए 11 हाइवा को चिन्हित कर ब्लैक लिस्ट में डाला गया है और कोल कंपनियों से उनके परमिट रद्द करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) को पत्राचार किया गया है। डीटीओ कर्मियों ने मौके पर कार्रवाई करते हुए इन वाहनों से कुल ₹53,300 का जुर्माना वसूला।

*बिना हेलमेट बाइक चालकों पर भी कार्रवाई—-

इसी दौरान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। कुल 12 मोटरसाइकिल चालकों से ₹12,000 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, ताकि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
मौके पर अभियान के दौरान अमित कुमार राम समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें