राजस्व व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिए उपायुक्त ने दिए कड़े निर्देश, कार्यशैली उन्नयन पर जोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची:राजस्व कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक एवं अंचल निरीक्षक/राजस्व उप निरीक्षक के कार्यशैली उन्नयन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र में हल्कावार लंबित म्यूटेशन मामलों की समीक्षा करें और बिना आपत्ति 30 दिन से अधिक लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा में भौतिक सत्यापन करते हुए सभी लंबित मामलों का निपटारा जरूरी है।

उपायुक्त ने सरकारी जमीन की सुरक्षा पर भी सख्त रुख अपनाते हुए सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर यथाशीघ्र बोर्ड लगाए जाएं और इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजी जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकारी जमीन पर कब्जा होने की स्थिति में संबंधित अंचल अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

कार्यशाला के प्रारंभ में योगदा सत्संग के संतों द्वारा उपस्थित राजस्व निरीक्षकों को सकारात्मक सोच और बेहतर कार्यशैली हेतु प्रेरित किया गया।

जनता दरबार से जुड़े मामलों में भी उपायुक्त रहे सख्त। कांके अंचल के नगड़ी, चामा और बुकरु में भूमि की प्रकृति से छेड़छाड़ के मामलों पर संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई गई और यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया कि ऐसी जमीनों का म्यूटेशन न हो। वहीं एनएचएआई की परियोजनाओं से जुड़े लंबित भू-अर्जन मामलों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

जन शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की बात करते हुए श्री भजन्त्री ने सभी अधिकारियों को जनता से शालीन व्यवहार करने, समस्या का सही समाधान बताने और कार्यालय में भू-माफिया या बिचौलिए दिखने पर तुरंत थाना को सूचना देने का निर्देश दिया। उन्होंने जनता से भी अपील की कि ‘अबुआ साथी’ व्हाट्सएप नंबर 9430328080 पर बिचौलियों की सूचना दें, जानकारी देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि हर मंगलवार अंचल अधिकारी आम जनता से मिलें, जबकि बाकी कार्य दिवसों में दोपहर 1 से 2 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनें और समाधान करें।

Leave a Comment

और पढ़ें