राँची विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुलभ मतदान सुनिश्चित करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

राँची:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 63-राँची विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान को और अधिक सुलभ व समावेशी बनाने की दिशा में तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में रांची SDO उत्कर्ष के अध्यक्षता में Accessible Election Committee (ACCAE) की बैठक आयोजित की गई।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि हर वर्ग के मतदाता को बिना किसी परेशानी के मतदान का अधिकार मिल सके, खासकर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को।

बैठक में समावेशी मतदान व्यवस्था के तहत मतदान केंद्रों को व्हीलचेयर, रैम्प, ब्रेल बैलट पेपर, साइन बोर्ड, परिवहन सुविधा और प्रशिक्षित स्वयंसेवकों जैसी सुविधाओं से लैस करने पर सहमति बनी।

बैठक में समाज कल्याण, नगर निगम और बाल विकास विभाग के प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित थे। इनमें प्रमुख रूप से सुधा लिला (कार्यकारी निदेशक, दीपशिखा), जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, शाइनी तिग्गा (कार्यालय प्रबंधक, सदर निर्वाचन शाखा), निहारिका टोप्पो (सहायक प्रशासक, राँची नगर निगम) और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सदर शामिल रहीं।

Leave a Comment

और पढ़ें