एक युवती हत्या अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना
वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार विगत रात्रि समकालीन अभियान चलाया गया इस दौरान नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या- 03/24 दिनाक- 06/01/2024 धारा- 302 भ०द०वि० के अप्राथमिकी अभियुक्त 1) सुबोध भूइयां सिबोध कुमार पिता- स्व० नन्दु भूइयां पता- खडार, उपरलीटाड टोला- रामसदीया, थाना नौडीहा बाजार जिला पलामू को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जनवरी 2024 में ग्राम खड़ार में एक लड़की की हत्या के आरोप में कांड दर्ज किया गया था। नौडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस कांड के अन्य अभियुक्तों को पुर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था । उक्त अभियुक्त गिरफ्तारी के डर से भागा फिर रहा था।

Leave a Comment

और पढ़ें