बिरसा हरित ग्राम योजना से आत्मनिर्भर बने रजीबुल, आम और सब्जियों से लाखों की कमाई

पाकुड़ नगर संवाददाता/ एम जयसवाल

पाकुड़ प्रखंड के हिरानंदनपुर पंचायत अंतर्गत बेलडंगा गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना से लाभान्वित रजीबुल शेख की मेहनत अब रंग ला रही है। उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार को योजना के अंतर्गत उनके बागवानी कार्य का निरीक्षण किया और रजीबुल की सफलता को प्रेरणादायक बताया।

रजीबुल ने उपायुक्त को जानकारी दी कि उन्होंने 1 एकड़ भूमि में 112 आम और 80 इमारती लकड़ी के पौधे लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने नींबू, कटहल, पपीता और विभिन्न सब्जियों की भी खेती की है। वर्ष 2024 में उन्होंने आम से 26,000 और सब्जियों से 16,000 रुपये की आमदनी की। इस वर्ष उनकी कुल आय लाखों में पहुँच चुकी है।

उपायुक्त मनीष कुमार ने बागवानी की सराहना करते हुए कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना किसानों के लिए बेहतर अवसर है और सभी योग्य लाभार्थियों को इससे जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह योजना साधारण खेती की तुलना में अधिक लाभकारी है।

निरीक्षण के दौरान रजीबुल ने अपने बाग के ताजे आम उपायुक्त को खिलाए, जिसका उपायुक्त ने स्वाद लेकर आनंद उठाया और रजीबुल के आत्मनिर्भर बनने की प्रशंसा की।

इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू और पीओ मोतिउर रहमान भी उपस्थित थे ।

Leave a Comment