पाकुड़िया, संवाददाता (संथाल हूल एक्सप्रेस)
पाकुड़िया प्रखंड के जेएसएलपीएस कार्यालय सभागार में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक और जेएसएलपीएस प्रबंधन के बीच सामुदायिक आधारित निगरानी व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंक से जुड़ी सखी मंडलों की समस्याओं के त्वरित समाधान तथा बैंक लिंकेज को और सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
बीडीओ बासुदेव साह ने कहा कि ऋण की समय पर वापसी, मुद्रा योजना के तहत बेरोजगारों को सहायता, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना को बढ़ावा देना जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का व्यवसाय बेहतर चल रहा है, उन्हें अधिक ऋण देने पर बैंक को विचार करना चाहिए ताकि निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरा हो सके।
मौके पर एसबीआई पाकुड़िया के फील्ड ऑफिसर, बीपीओ राजीव कुमार, ब्लॉक एंकर तुलसी गुप्ता, सीएलएफ प्रतिनिधि सहित ग्राम स्तर के कई केडर मौजूद थे।