हिरणपुर, संवाददाता (संथाल हूल एक्सप्रेस)
हिरणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडु दिलीप की अध्यक्षता में गुरुवार को डांगापाड़ा व बागशिशा पंचायतों में आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित पंचायतों के मुखिया, पंचायत कर्मी व लाभुक उपस्थित रहे।
बीडीओ ने अबुआ आवास योजना के तहत निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर एक-एक कर कर्मियों से जानकारी ली। उन्होंने लाभुकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिन लाभुकों को तीसरी किश्त की राशि प्राप्त हो चुकी है, वे शीघ्रता से आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।