पाकुड़ नगर, संवाददाता
जिले में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर प्रोजेक्ट जागृति के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविन्द्र भवन टाउन हॉल में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उपायुक्त मनीष कुमार सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल डॉ. अमित कुमार** एवं डॉ. के.के. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।
उपायुक्त मनीष कुमार ने जानकारी दी कि 16 जून से जिले में एकीकृत एक्टिव केस सर्च अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, टीबी, कुष्ठ, एनीमिया, एनसीडी सहित अन्य बीमारियों की डोर-टू-डोर जांच की जाएगी। उन्होंने सभी सहिया, सीएचओ, एएनएम को निर्देश दिया कि एक भी घर छूटना नहीं चाहिए।
उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान हिरणपुर प्रखंड के सीएचओ, जीएनएम, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सहिया और आईआरएस छिड़काव दल को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यशाला में बीपीएम, एमटीएस, पीएमडब्ल्यू, एसटीएस, एसटीएलएस, एलटी सहित स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों कर्मी उपस्थित थे। सभी को अभियान से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया।