केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक, शांतिपूर्ण एवं अनुशासित परीक्षा संचालन के निर्देश जारी
संवाददाता | संथाल हूल एक्सप्रेस
राजमहल, साहिबगंज |
राजमहल स्थित मॉडल कॉलेज (सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका की अंगीभूत इकाई) में 13 जून 2025 से झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की छठे सेमेस्टर की परीक्षा का शुभारंभ होने जा रहा है। इस परीक्षा के सफल, पारदर्शी और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं।
कॉलेज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षा नियंत्रक डॉ. निर्मला सोरेन एवं परीक्षा प्रवेक्षकों के साथ एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षित संग्रहण तथा परीक्षा समय में अनुशासन बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
प्राचार्य डॉ. सिंह ने परीक्षार्थियों के लिए कुछ अहम दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं:
- सभी परीक्षार्थियों को कॉलेज यूनिफॉर्म में परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
- परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) अनिवार्य होगा।
- प्रश्नपत्र पर कोई भी अतिरिक्त लिखाई अनुशासनहीनता की श्रेणी में आएगी और ऐसे विद्यार्थियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- परीक्षा के दौरान शिष्ट आचरण बनाए रखना सभी छात्रों के लिए आवश्यक होगा।
कॉलेज परिसर में परीक्षा पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्राचार्य ने सभी संबंधित कर्मियों को ज़रूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. सिंह ने स्वयं कॉलेज परिसर का दौरा कर परीक्षा कक्षों, बैठने की व्यवस्था और निगरानी प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा संबंधित कर्मियों को उचित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा का वातावरण पूर्णतः सकारात्मक एवं व्यवस्थित होना चाहिए जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।