पाकुड़ नगर
उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को पाकुड़ प्रखंड के झिकरहटी गांव में ड्रैगन फ्रूट की खेती का निरीक्षण किया। यह खेती केकेडीएम उच्च विद्यालय की बंजर भूमि पर पूर्व प्रधानाध्यापक दिलीप घोष और किसान मनारूल हक द्वारा की जा रही है।
उपायुक्त ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे जिले के लिए मॉडल फार्म बताया। उन्होंने बताया कि यह पाकुड़ में ड्रैगन फ्रूट की पहली खेती है और अन्य किसानों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। खेत में मक्का और अमरूद की भी खेती की जा रही है।
विद्यालय की समस्याओं पर भी दिया ध्यान
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालय का जायजा लिया। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने भवन निर्माण और डीप बोरिंग के कार्य शीघ्र शुरू करने का भरोसा दिलाया।