उपायुक्त ने बाल आश्रय गृह के बच्चों से की मुलाकात, सुविधाओं का लिया जायजा

शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश

पाकुड़ नगर (संवाददाता):
उपायुक्त मनीष कुमार ने मंगलवार को बाल देखभाल संस्थान – बाल आश्रय गृह, पाकुड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे बच्चों से संवाद कर उनकी दिनचर्या, जरूरतों और मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

अभिभावकों से भी बातचीत कर बच्चों की बेहतरी को लेकर सुझाव लिए गए। उपायुक्त ने बच्चों की शिक्षा, पोषण और नियमित स्वास्थ्य जांच पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों में आत्मविश्वास पैदा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जाए। साथ ही संस्थान में पौष्टिक आहार और समय-समय पर काउंसलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त समेत अधिकारियों ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment