महेशपुर में पत्रकार पर जानलेवा हमला, मोबाइल व बाइक की चाभी छिनी

संवेदक के मुंशी ने की मारपीट, पुलिस पहुंची तो फरार हुआ मुंसी-लेबर

पाकुड़ (संवाददाता):

जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के नंदनपाड़ा में बुधवार को एक पत्रकार पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकुड़ जिले में कार्यरत पत्रकार निर्मल कुमार सड़क निर्माण कार्य में धांधली की सूचना पर कवरेज करने पहुंचे थे, जहां संवेदक निर्मल यादव के मुंशी ने उनके साथ मारपीट की। हमलावरों ने पत्रकार के मोबाइल और बाइक की चाभी छीन ली तथा धमकाकर मोबाइल में लिए गए विजुअल और फोटो डिलीट करवा दिए।

सूत्रों के अनुसार पत्रकार को नंदनपाड़ा के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि चल रहे पीसीसी सड़क व पुलिया निर्माण कार्य में मिस्त्री द्वारा सही निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है। बालू की जगह काला डस्ट और सीमेंट मिलाकर काम किया जा रहा था। इस पर पत्रकार मौके पर पहुंचे और फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करने लगे। तभी मौके पर पहुंचे संवेदक निर्मल यादव के मुंशी ने अचानक हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि मुंशी लात घूसा व लोहे की करणी से पत्रकार पर हमला किया, जिससे उन्हें अंदरूनी चोटें आईं। घटना के बाद पत्रकार को इलाज के लिए महेशपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

उधर घटना की जानकारी मिलते ही महेशपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वैन देखते ही आरोपी मुंशी, व लेबर पत्रकार का मोबाइल और बाइक चाभी जमीन पर फेंक कर फरार हो गया। इस संबंध में पीड़ित पत्रकार ने महेशपुर थाना में लिखित शिकायत पत्र जमा कि है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना पर महेशपुर प्रभाग के एसडीपीओ विजय कुमार ने संज्ञान लेते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

क्या कहते है वर्किग जनरलिस्ट ऑफ इंडिया के पाकुड़ जिला अध्यक्ष—- नंदकिशोर मंडल ने कहा कि पत्रकार पर हमला करना संवेदक मुंसी की गुंडागर्दी को प्रदर्शित करती है ,ऐसे मामले को महेशपुर पुलिस गंभीरता से लेते हुए डब्लूजेआई आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करती है ।

क्या कहते वर्किग जनरलिस्ट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष— अंनंत कुमार तिवारी ने कहा कि राज्य भर मे पत्रकार पर हमले तेज हुई है महेशपुर अंचल के पत्रकार पर हमला निदंनिय है इस मुद्दे पर पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी से मिलकर दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी ।

Leave a Comment