हिरणपुर में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस, हिरणपुर | संवाददाता

हिरणपुर टाउन क्लब के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को हिरणपुर फुटबॉल मैदान में हुआ। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में बांका बिहार ने मालदा को कड़े संघर्ष में एक गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया।

वहीं पुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल में जामुगड़िया ने तीनपहाड़ को एक गोल से पराजित कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीमों को जबरदहा गांव के युवा पुलिस पदाधिकारी दरोगा लिखन हेंब्रम द्वारा पुरस्कार स्वरूप नगद राशि व कप देकर सम्मानित किया गया।

पुरुष वर्ग में विजेता टीम को ₹25,000 व उपविजेता को ₹20,000 की राशि दी गई। मैच में रेफरी की भूमिका सज्जाद अंसारी व अमीन टुडू ने निभाई। मौके पर क्लब के अध्यक्ष मुख्तार अंसारी, सचिव मुबारक अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें