संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार के दिन उनके आवासीय कार्यालय में भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झारखंड में औद्योगिक निवेश, कोयला खनन और विकास के अन्य संभावित क्षेत्रों को लेकर व्यापक चर्चा हुई।
राजदूत के साथ जर्मन दूतावास के इकोनॉमी काउंसलर भी मौजूद थे। उन्होंने विशेष रूप से झारखंड और जर्मनी के बीच कोयला आधारित उद्योगों की समानताओं का उल्लेख करते हुए इस क्षेत्र में साझेदारी की रुचि जाहिर की। राजदूत ने कहा कि जर्मनी झारखंड में निवेश और तकनीकी सहयोग के लिए तैयार है।
झारखंड में निवेश करने वाले जर्मन उद्योगपतियों को सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने झारखंड में औद्योगिक विकास की संभावनाओं और राज्य सरकार की निवेश प्रोत्साहन नीतियों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देश-विदेश के औद्योगिक समूहों के साथ सतत संपर्क में है और इस दिशा में सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने जर्मन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि झारखंड में निवेश करने वाले जर्मन उद्योगपतियों को सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी.भविष्य की साझेदारी को मजबूती देने के उद्देश्य से जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को जर्मनी आने का औपचारिक निमंत्रण भी दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी उपस्थित थे।