पाकुड़ नगर
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार, 11 जून 2025 को महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल, हावड़ा की चार महिला विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम महिला रेलकर्मियों व उनके परिवार की जांच करेगी।
शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू होगा। रेलवे प्रशासन ने सभी महिला रेलकर्मियों व उनके परिजनों से इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।
साथ ही, रेलवे लॉकअप डिस्पेंसरी को हेल्थ यूनिट में बदलने की योजना भी बनाई गई है, जिससे रेलकर्मियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।