महेशपुर
महेशपुर प्रखंड के मानिकपुर ऊपर टोला में कुछ दिनों पूर्व ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं ने महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी और उनकी सुपुत्री, झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी को अवगत कराया।
विधायक और उपासना मरांडी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर ट्रांसफार्मर लगाने की पहल की। आज गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिससे बिजली आपूर्ति बहाल हो गई है। इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक, उपासना दीदी और बिजली विभाग का आभार व्यक्त किया। ट्रांसफार्मर स्थापना के समय कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे, और पूरे गांव में खुशी का माहौल देखा गया।









