हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता)
हिरणपुर अंचल क्षेत्र के चौड़ामोड़ से अवैध रूप से पत्थर चिप्स लदे एक वाहन को जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह क्षेत्र भ्रमण पर थे, इसी दौरान उन्हें संदिग्ध अवस्था में एक ट्रक (WB 59D 1187) खड़ा मिला। जांच करने पर वाहन से पत्थर चिप्स लदे पाए गए, लेकिन किसी भी प्रकार के वैध कागजात, माइनिंग पास या चालान प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
इसकी सूचना तत्काल अंचलाधिकारी मनोज कुमार को दी गई। सूचना मिलते ही सीओ मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त कर हिरणपुर थाना को सुपुर्द कर दिया। सीओ ने बताया कि जब्त वाहन का चालक मौके से फरार था। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से अवैध खनन और परिवहन का मामला है।
फिलहाल हिरणपुर थाना में वाहन मालिक और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।