पाकुड़ पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष के छात्रों को दी गई भावभीनी विदाई

पाकुड़ नगर | प्रतिनिधि

पाकुड़ पॉलिटेक्निक में सोमवार, 10 जून को सत्र 2022-25 के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक भावभीन विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री निखिल चंद्रा व शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर द्वितीय वर्ष के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सीनियर छात्रों को यादगार पल दिए।

समारोह के मुख्य अतिथि डीएवी, पाकुड़ के प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे जीवन में निरंतर आगे बढ़ें और समाज व राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े संस्थान के निदेशक श्री अमिय रंजन ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अंतिम वर्ष के छात्र संस्थान के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं और उनकी सफलता ही संस्थान की पहचान है।
समारोह में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति ने माहौल को और भी भावुक बना दिया।

Leave a Comment