हिरणपुर के पड़ेरकोला में महिला की संदिग्ध हत्या, पुलिस जांच में जुटी

हिरणपुर संवाददाता

हिरणपुर थाना क्षेत्र के पड़ेरकोला गांव में रविवार को 20 वर्षीय सोलोमी हांसदा का संदिग्ध शव बरामद किया गया। मृतका के पिता जिशु हांसदा ने बताया कि सोलोमी बीएसके कॉलेज बारहरवा में पढ़ती थी और तीन महीने पहले पड़ेरकोला के निवासी सोम टुडू शादी का झांसा देकर उसे अपने घर ले गया था।

पिता के मुताबिक, लगभग 15 दिन पहले सोलोमी ने बताया था कि सोम टुडू और उसकी मां उसकी हत्या करना चाहते हैं। 7 जून को सूचना मिली कि सोलोमी ने फांसी लगाई है। घटना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनकी बेटी मृत हालत में पड़ी है और गले में रस्सी के निशान हैं। जिशु हांसदा का कहना है कि यह हत्या की साजिश हो सकती है।

क्या कहते हिरणपुर थानेदार—-
हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यक छानबीन जारी है।

Leave a Comment