नीट की तैयारी कर रहे साहिबगंज के टॉपर छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

रांची के कमरे में फंदे से लटका मिला बभनगामा का इकलौता लाल, पूरे गांव में पसरा मातम — 

संथाल हूल एक्सप्रेस सेंट्रल डेस्क

रांची/साहिबगंज । झारखंड की राजधानी रांची से एक दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा गांव के रहने वाले होनहार छात्र श्यामा प्रसाद दत्ता उर्फ जीत दत्ता का शव रांची के शिवपुरी मोहल्ले में एक किराए के मकान में फंदे से लटका मिला। महज 17 वर्षीय यह छात्र मेडिकल की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) की तैयारी कर रहा था और पीछले वर्ष ही में 10वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल टॉपर रहा था। इसके बाद इंटर का एडमिशन में सेकंड ईयर में पढ़ रहा था और नीत परीक्षा का तैयारी रांची में कर रहा था। इस दुखद घटना ने एक प्रतिभावान भविष्य को समय से पहले बुझा दिया और एक पूरे परिवार की उम्मीदें तोड़ दीं।

बताया जा रहा है कि जीत दत्ता रांची के शिवपुरी शिव मंदिर के समीप एक किराए के कमरे में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। वह अपने गांव बभनगामा मैं परिवार का इकलौता वारिस था, जिस पर पूरे परिवार की आंखें टिकी थीं। मकान मालिक को जब कमरे से कोई हरकत महसूस नहीं हुई, तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिलने पर अंदर झांककर देखा, तो छात्र का शव फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने तत्काल परिजनों को फोन कर सूचना दी और फिर पुलिस को बुलाया गया। रांची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पूरे कमरे की तलाशी ली। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है,  पुलिस अब आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।

जैसे ही यह खबर बभनगामा गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग शोक में डूबे हैं और हर कोई यही सवाल कर रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो इतने होनहार और शांत स्वभाव के छात्र ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

Leave a Comment