संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : जिला उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आज 31 मई को सदर अस्पताल सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा इस बैठक का उद्देश्य जिला की स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति के अवगत होना है। उपायुक्त ने सिलसिलेवार तरीके से जिला स्तर पर मैनपावर की स्थिति, स्वीकृत पदों के विरुद्ध कार्यरत मानव बल की स्थिति, ए.एन.एम की वर्तमान संख्या, स्वास्थ्य के भवनों की स्थिति, मेडिकल उपकरणों की स्थिति, संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की स्थिति (टीबी, डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, टीकाकरण आदि) की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उपायुक्त ने कहा कि जिला की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना महत्वपूर्ण है, फलस्वरूप हमें ज्यादा गंभीर और संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में लगे सुझाव और शिकायत पेटी ने आए मामलों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया, साथ ही विगत 6 महीने में आए शिकायतों का डाटा संकलन कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कामकाज में सुधार लाने और स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर सभी बिंदुओं पर आज से कार्य प्रारंभ करने को कहा। उपायुक्त ने विशेष रूप से स्वच्छता, दवाइयों की उपलब्धता, डॉक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति तथा आपातकालीन सेवाओं की स्थिति की जानकारी ली। उपायुक्त ने डीपीएम से सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी प्रतिदिन लेने का निर्देश दिया एवं चिकित्सकों को रोस्टर समय सारणी को गंभीरता से पालन करने से का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोविड के नए मामले भारत के कुछ हिस्से मिले है, इसलिए यह आवश्यक है कि जिला स्तर पर भी कोविड के प्रावधानों को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को मुकम्मल रखें। अस्पताल प्रबंधन ने वर्तमान चुनौतियों और उन पर किए जा रहे प्रयासों से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने इन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन अस्पताल के विकास और सुचारु संचालन के लिए हर संभव सहायता प्रदान करेगा। इस बैठक में अस्पताल के सिविल सर्जन के अलावा सभी वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रमुख उपस्थित थे। आज की बैठक के समाप्ति के उपरांत उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का भ्रमण किया। इस दौरान वे कुपोषण वार्ड, मेल सर्जिकल वार्ड, नेत्र विभाग, ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण किया। कुपोषण वार्ड में पहुंच कर उपायुक्त ने कुपोषित बच्चों के देखभाल की जानकारी ली मौके पर मौजूद बच्चों के माताओं से बात कर बच्चों को दी जाने वाले भोजन व अन्य सावधानियों से संबंधित जानकारी ली। बल्ड बैंक का निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने बल्ड बैंक में खून की वर्तमान उपलब्धता को नोटिस बोर्ड में लगाने का निर्देश दिया तथा नियमित अंतराल में रक्त दान शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया।