मेदिनीनगर। चर्च रोड , माटी कला बोर्ड में झारखंड राज्य राइफल शूटिंग संघ के अधिकारियों के निगरानी में पलामू राइफल शुटिंग संघ का पूर्ण गठन किया गया। जिसमें सभी अधिकारियों एवं सदस्यों के सहमति से पर्यवेक्षक हजारीबाग राइफल शूटिंग संघ के उपाध्यक्ष सुबोतो रॉय सचिव नैलेंदु जयपुरिया के निगरानी में अध्यक्ष के रूप में अविनाश देव को चुना गया। उपाध्यक्ष गुरबीर सिंह, अफताब आलम, सनत चटर्जी , नंद किशोर भारती, आनंद कुमार, सचिव सुमित बर्मन, सह सचिव अमरेश कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह, टेक्निकल डायरेक्टर मयंक सिंह, लीगल एडवाइजर ओमकार नाथ तिवारी, मीडिया प्रभारी दीपक तिवारी को चुना गया। मौके पर अध्यक्ष अविनाश देव ने कहा कि मैं अपनी अध्यक्षता में पलामू जिले को राइफल शूटिंग खेल में आगे बढ़ने का कार्य करूंगा। कोई खिलाड़ी अगर पैसे के अभाव की वजह से राइफल शूटिंग खेल में अगर पीछे रहता है तो उसे आगे लाने का कार्य करूंगा उसे ओलंपिक तक पहुंचाने के जिम्मेदारी मेरी होगी। पलामू जिले में राइफल शूटिंग का ट्रैक बनाया जाएगा ताकि यहां पर शूटर अच्छे से प्रैक्टिस कर सके ।