लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर जसपुरिया B.Ed कॉलेज में भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित

पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने किया दीप प्रज्वलन, जीवन दर्शन पर डाला प्रकाश

राँची, वीरांगना और जनकल्याण की प्रतीक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती के अवसर पर आज जसपुरिया B.Ed कॉलेज, अनगड़ा, राँची में एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री यदुनाथ पाण्डेय थे, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर एवं लोकमाता के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

गर्व से स्मरण की गई अहिल्याबाई की प्रेरणादायक गाथा

अपने संबोधन में श्री यदुनाथ पांडेय ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर नारी शक्ति की प्रतीक थीं। उन्होंने अपने शासनकाल में न्याय, धर्म और समाजसेवा की मिसाल पेश की। उन्होंने अनेक मंदिरों, धर्मशालाओं और कुओं का निर्माण कराया और समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा।

“माता अहिल्याबाई एक ऐसी शासक थीं, जिनका जीवन दर्शन आज भी मार्गदर्शन करता है,” उन्होंने कहा।

अतिथियों का हुआ भावभीना स्वागत

कॉलेज के प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कॉलेज के अध्यक्ष श्री जलेंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि अहिल्याबाई जैसे महान व्यक्तित्वों की स्मृति नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनती है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया आयोजन का गौरव

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिसमें उनके शासनकाल, सामाजिक सुधारों और परोपकार की झलक देखने को मिली। छात्राओं ने नृत्य और वंदना के माध्यम से लोकमाता को श्रद्धांजलि दी।

समापन और संकल्प

अंत में कॉलेज प्रशासन ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य न केवल लोकमाता को श्रद्धांजलि देना था, बल्कि उनके आदर्शों को छात्र-छात्राओं तक पहुँचाना भी है।

कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment