पाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता) —
उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर शनिवार को पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत बाजार क्षेत्र में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग के डॉ. मंजर आलम के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एएसआई महादेव चौधरी, निलनाथ सिंह एवं अन्य पुलिस जवानों की मौजूदगी में संचालित किया गया।
औचक छापेमारी के दौरान टीम ने पाकुड़िया बाजार स्थित दर्जनों पान, चाय, किराना एवं जनरल दुकानों की गहन जांच की। हालांकि, इस दौरान किसी भी दुकान में प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकू या सिगरेट बेचते नहीं पाया गया।
डॉ. मंजर आलम ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि गुटखा, सिगरेट, तंबाकू जैसे उत्पादों की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अगर किसी दुकानदार को इन पदार्थों की बिक्री करते हुए पकड़ा गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
साथ ही, उन्होंने आम लोगों को भी इन हानिकारक पदार्थों से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी नुकसान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग सहित अनेक गंभीर बीमारियों का खतरा होता है।
इस अभियान में एनसीडी नोडल प्रभारी सह बीपीएम प्रभात दास, जोगेश कुमार एवं राजकुमार ठाकुर भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे औचक जांच अभियान लगातार चलाए जाएंगे, ताकि क्षेत्र को नशामुक्त बनाया जा सके।