सुधीर ने रक्तदान कर बचाई 17 वर्षीय बच्ची की जान, मानवता का दिया उदाहरण

पाकुड़ नगर

सत्य सनातन संस्था के आह्वान पर शनिवार को कोर्ट कर्मचारी सुधीर कुमार सिंह ने 17 वर्षीय खुशी पहाड़िया को रक्तदान कर उसकी जान बचाई। खुशी किताबझोर की निवासी है और अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। अचानक तबीयत बिगड़ने पर पड़ोसी मेघदूत घोष ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने खून की कमी बताई।

संस्था की अपील पर सुधीर सिंह ने पुराने सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष में पहुंचकर तुरंत रक्तदान किया। सुधीर ने कहा कि रक्तदान महादान है और इस कार्य के लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे।

संस्था के जिलाध्यक्ष हर्ष भगत ने बताया कि संस्था लगातार रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक करती रही है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। रक्त मिलने के बाद खुशी के परिजनों ने संस्था और सुधीर सिंह के प्रति आभार जताया।

Leave a Comment