विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हस्ताक्षर अभियान, तंबाकू छोड़ने का लिया संकल्प

हिरणपुर

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में जागरूकता के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडू एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने हस्ताक्षर कर लोगों से तंबाकू त्यागने की अपील की।

अधिकारियों ने कहा कि तंबाकू एक धीमा जहर है, जो व्यक्ति के साथ पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। खासकर युवाओं को इससे दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करना चाहिए।

इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी, जेएसएस संजीव सिन्हा, रितेश कुमार, राजीव पंडित सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment