पाकुड़ नगर
प्रोजेक्ट ‘परख’ के तहत शनिवार को समाहरणालय परिसर में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को जिला प्रशासन की ओर से केक काटकर, पुष्पमाला पहनाकर एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अधिकारियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र निर्माण की नींव है। समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों की सफलता को प्रोत्साहित करना और अन्य छात्रों को प्रेरित करना रहा।