पाकुड़िया का लाल तामोजित घोष बना झारखंड इंटर साइंस टॉप 10 में शामिल, नाम किया रोशन

संथाल हूल एक्सप्रेस | पाकुड़िया संवाददाता/ संतोष

जिले के पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत चौकिशाल गांव निवासी छात्र तामोजित घोष ने झारखंड इंटरमीडिएट विज्ञान परीक्षा 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। तामोजित ने राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया से पढ़ाई कर झारखंड स्टेट टॉप 10 में 10वां स्थान तथा पाकुड़ जिला टॉप 10 में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कुल 467 अंक यानी 93.40 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं।

इस उपलब्धि से तामोजित न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे पाकुड़िया एवं जिले को गौरवान्वित किया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है।

प्रारंभिक शिक्षा से टॉप तक का सफर—–

छात्र तामोजित की शिक्षा की शुरुआत उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर, पाकुड़िया से हुई। शिशु वर्ग से सप्तम वर्ग तक की पढ़ाई वहीं से पूरी की। इसके बाद आठवीं कक्षा उच्च विद्यालय चौकिशाल से की। मैट्रिक परीक्षा उन्होंने प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बढ़कियारी से दी, जिसमें उन्होंने 89 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

माता-पिता और शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय—-

छात्र तामोजित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता श्री संजीव कुमार घोष एवं श्रीमती काकोली मंडल, नानी श्रीमती शांति मंडल, शिक्षक श्री माधव तिवारी और विद्यालय के समस्त शिक्षकों को दिया है।

डॉक्टर बनकर करना चाहते हैं सेवा—-

सफल छात्र तामोजित ने बताया कि वह भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। इसके लिए वे अब नीट परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम, परिवार का सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से यह सफलता संभव हुई है।

पिता संजीव कुमार घोष एवं माता काकोली मंडल ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके लिए यह गर्व का क्षण है। तामोजित के इस सफलता से पूरे चौकिशाल गांव और पाकुड़िया प्रखंड में उत्सव का माहौल है।

Leave a Comment