हिरणपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के दो होनहारों ने बढ़ाया जिले का मान

राजकुमार दे को मिला जिले में तीसरा, रामनन्दन साहा को मिला छठा स्थान

हिरणपुर संवाददाता / संजय

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक ) की इंटर साइंस परीक्षा 2025 के परिणाम में हिरणपुर के राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने जिले में टॉप 10 में जगह बनाकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के छात्र राजकुमार दे ने 463 अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं रामनन्दन कुमार साहा ने 451 अंक प्राप्त कर जिले में छठा स्थान हासिल किया है। राजकुमार दे विद्यालय में प्रथम, जबकि रामनन्दन द्वितीय स्थान पर रहे।

अधिकारी और इंजीनियर बनने का सपना—–

राजकुमार दे ने कहा कि वे आगे चलकर SSC की तैयारी करेंगे और एक जिम्मेदार अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। वहीं रामनन्दन कुमार साहा का सपना एक कुशल इंजीनियर बनने का है, ताकि वे देश की प्रगति में योगदान दे सकें।

दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। राजकुमार के पिता संजय कुमार दे व्यवसायी हैं, जबकि रामनन्दन के पिता विनोद साहा पारा शिक्षक हैं।

पूर्व में भी जिले के टॉपर रहे हैं दोनों विद्यार्थी—-

गौरतलब है कि वर्ष 2023 की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में राजकुमार दे ने जिले में प्रथम और रामनन्दन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। जिला प्रशासन ने दोनों को सम्मानित भी किया था।

राजकुमार की माता रुम्पा दे और रामनन्दन की माता पिंकी देवी ने बेटे की इस सफलता पर गर्व जताया है। परिजनों के अनुसार दोनों छात्र बचपन से ही पढ़ाई के प्रति गंभीर रहे हैं और उनमें नई चीजों को जानने की गहरी जिज्ञासा रही है।

Leave a Comment