झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा को पार्टी पैनल में मिली जगह, पाकुड़ जिला समिति ने दी बधाई

पाकुड़ नगर

पाकुड़ : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा को पार्टी के निर्णय, कार्यक्रमों एवं सम-सामयिक विषयों पर समाचार चैनलों व समाचार पत्रों के माध्यम से पार्टी का पक्ष रखने हेतु बनाए गए पैनल में शामिल किए जाने पर पाकुड़ जिला समिति की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।

झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल इस्लाम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह पूरे संथाल परगना के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का आभार जताते हुए कहा कि केंद्रीय सचिव श्री पंकज मिश्रा को “संथाल परगना का चाणक्य” कहा जाता है और उनका समर्पण तथा संगठन कौशल सदैव पार्टी के लिए प्रेरणादायक रहा है।

इस उपलब्धि से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नगर समिति सहित जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड समिति एवं पंचायत समिति के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए श्री मिश्रा को शुभकामनाएं दीं।

कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि श्री मिश्रा पार्टी की नीतियों और विचारधारा को मजबूती से देश भर में प्रस्तुत करेंगे और झामुमो की आवाज़ को प्रभावशाली ढंग से राष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाएंगे।

Leave a Comment